कम्प्यूटर नेटवर्क - Computer Network
कम्प्यूटर नेटवर्क एक नेटवर्क , कम्प्यूटर्स तथा उपकरणों का समूह होता है , जो एक - दूसरे से इस तरह से जुड़े हुए होते हैं कि वे आपस में स्रोतों तथा सूचनाओं का आदान - प्रदान कर सकें । कम्प्यूटर्स के संसार में , नेटवर्किंग आपस में डेटा की साझेदारी के उद्देश्य के लिये , दो या दो से अधिक कम्प्यूटिंग उपकरणों को आपस में जोड़ना है । नेटवर्क , कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के सम्मिश्रण के साथ बनता है । टेक्नोलॉजी तथा घिरे हुये क्षेत्र के आधार पर नेटवर्क को सात श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है - पर्सनल नेटवर्क , लोकल एरिया नेटवर्क , कैम्पस एरिया नेटवर्क , मैट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क , वाइड एरिया नेटवर्क , ग्लोबल एरिया नेटवर्क और वर्चुअल प्राइवेट एरिया नेटवर्क । कम्प्यूटर्स के कनेक्शन का भौतिक अध्ययन ' टोपोलॉजी ' के नाम से जाना जाता है । किसी नेटवर्क की टोपोलॉजी कम्प्यूटर्स तथा अन्य उपकरणों को केबल या अन्य नेटवर्क माध्यम के द्वारा कनेक्ट करने का तरीका है । LAN को बनाने में तीन प्राथमिक टोपोलॉजी प्रयोग होती हैं — बस , स्टार तथा रिंग । नेटवर्क का परिचय...