संदेश

कम्प्यूटर नेटवर्क - Computer Network

चित्र
  कम्प्यूटर नेटवर्क  एक नेटवर्क , कम्प्यूटर्स तथा उपकरणों का समूह होता है , जो एक - दूसरे से इस तरह से जुड़े हुए होते हैं कि वे आपस में स्रोतों तथा सूचनाओं का आदान - प्रदान कर सकें ।  कम्प्यूटर्स के संसार में , नेटवर्किंग आपस में डेटा की साझेदारी के उद्देश्य के लिये , दो या दो से अधिक कम्प्यूटिंग उपकरणों को आपस में जोड़ना है । नेटवर्क , कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के सम्मिश्रण के साथ बनता है ।  टेक्नोलॉजी तथा घिरे हुये क्षेत्र के आधार पर नेटवर्क को सात श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है - पर्सनल नेटवर्क , लोकल एरिया नेटवर्क , कैम्पस एरिया नेटवर्क , मैट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क , वाइड एरिया नेटवर्क , ग्लोबल एरिया नेटवर्क और वर्चुअल प्राइवेट एरिया नेटवर्क ।  कम्प्यूटर्स के कनेक्शन का भौतिक अध्ययन ' टोपोलॉजी ' के नाम से जाना जाता है । किसी नेटवर्क की टोपोलॉजी कम्प्यूटर्स तथा अन्य उपकरणों को केबल या अन्य नेटवर्क माध्यम के द्वारा कनेक्ट करने का तरीका है । LAN को बनाने में तीन प्राथमिक टोपोलॉजी प्रयोग होती हैं — बस , स्टार तथा रिंग । नेटवर्क का परिचय...

सॉफ्टवेयर का इतिहास - History of Software.

चित्र
  सॉफ्टवेयर क्या है ?            सॉफ्टवेयर , कम्प्यूटरों को ऑपरेट करने वाले प्रोग्रामों के प्रकार तथा उससे सम्बन्धित उपकरण को रूप से कहते हैं । सीधे शब्दों में हम सॉफ्टवेयर , विभिन्न कार्य को इलैक्ट्रिकल तरीके से करने के लिये प्रयोग करते हैं ।            हम जानते हैं कि कोई भी कम्प्यूटर सिस्टम का भाग जिसे देखा या छुआ जा सकता है , हार्डवेयर कहलाता है ।            हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर से अलग है क्योंकि हार्डवेयर एक भौतिक उपकरण है जिसे छुआ और बनाया जा सकता है । इसमें मॉनीटर , की - बोर्ड , माउस , हार्ड ड्राइव , प्रोसेसर , डी ० वी ० डी ० ड्राइव तथा कोई भी चीज जो कम्प्यूटर का भौतिक भाग है , शामिल होते हैं ।  आई 0 ई ० ई ० ई ० की सॉफ्टवेयर की मानक परिभाषा            " सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर प्रोग्रामों , कार्यप्रणाली तथा प्रलेखन का समूह है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कुछ कार्य करता है ।            🌑 " सॉफ्टवेयर उत्पाद...

इनपुट/आउटपुट उपकरण - Input/Output Devices

चित्र
 इनपुट उपकरण            इनपुट उपकरणों का प्रयोग कम्प्यूटर में डेटा डालने के लिये किया है । आम भाषा में प्रयोग किये जाने वाले कुछ इनपुट उपकरण निम्न हैं  की - बोर्ड   की - बोर्ड एक मानक इनपुट उपकरण है ; जो सभी कम्प्यूटरों से जुड़ा होता है । की - बोर्ड का layout पुराने QWERTY टाइप राइटर के समान होता है । की - बोर्ड पर कुछ बटन होते हैं जिन्हें “ की " ( Key ) कहा जाता है । इन को ( Key ) पर कोई चिन्ह अंकित होता है और किसी भी एक ' को ' ( Kcy ) के दबाने पर वह चिन्ह प्रयोग किया जाता है । एक उत्तम की - बोर्ड ' में 101 से 104 की होती हैं ।            अधिकतर किसी एक को ( Key ) को दबाने से एक अकेला चिन्ह प्रयोग किया जाता है । यद्यपि , कभी - कभी किसी विशेष चिन्ह को बनाने के लिये कुछ ' को ' को एक साथ दबाया या एक क्रम से दबाया जाता है ।            मानक की के साथ एक की - बोर्ड में कुछ अन्य निर्देशों तथा फंक्शन को ' की ' भी होती हैं । ये ' की ' कोई भी चिन्ह नहीं बनाती हैं लेकिन कम्प्यूट...

मैमोरी के प्रकार - Types Of Memory

चित्र
          अगला कदम मैमोरी पर ध्यान देना हम मैमोरी के प्रकार , स्टोरेज के प्रकार तथा उनकी सक्षमता के आधार को समझेगे ...  ( 1 ) प्राथमिक मैमोरी - प्राथमिक मैमोरी को आजकल मैमोरी के नाम से जाना जाता है । केवल यह सीधे सी ० पोक यू ० में प्रवेश के योग्य है । सी ० पी ० यू लगातार स्टोर निर्देशों को पढ़ता रहता है और जैसे चाहिये , सुरक्षित होता है । उनका सम्पादन करता रहता है । कोई भी डेटा जो इस पर कार्यान्वित होता है , यही एक समान तरीके से दो मैमोरी मिलकर प्राथमिक मैमोरी बनाती हैं       ( A ) रैम ( Randam Access Memory ) - रैम डेटा स्टोरेज का एक प्रकार है । आज इसने इन्टीग्रेटेड सर्किट का रूप ले लिया है , जो सुरक्षित डेटा को किसी भी क्रम में प्रवेश करना स्वीकृत करती है ( जो किसी भी क्रम में है ) । शब्द रैडम ' इस सत्यता को दर्शाता है कि कोई भी डेटा किसी भी नियत समय पर वापस किया जा सकता है , उसी भौतिक स्थिति के आधार पर तथा चाहे वह पिछले डेटा से सम्बन्धित हो या नहीं ।            शब्द रैम ज्यादातर परिवर्तनशील प्...