कम्प्यूटर नेटवर्क - Computer Network
कम्प्यूटर नेटवर्क
एक नेटवर्क , कम्प्यूटर्स तथा उपकरणों का समूह होता है , जो एक - दूसरे से इस तरह से जुड़े हुए होते हैं कि वे आपस में स्रोतों तथा सूचनाओं का आदान - प्रदान कर सकें ।
कम्प्यूटर्स के संसार में , नेटवर्किंग आपस में डेटा की साझेदारी के उद्देश्य के लिये , दो या दो से अधिक कम्प्यूटिंग उपकरणों को आपस में जोड़ना है । नेटवर्क , कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के सम्मिश्रण के साथ बनता है ।
टेक्नोलॉजी तथा घिरे हुये क्षेत्र के आधार पर नेटवर्क को सात श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है - पर्सनल नेटवर्क , लोकल एरिया नेटवर्क , कैम्पस एरिया नेटवर्क , मैट्रोपोलिटिन एरिया नेटवर्क , वाइड एरिया नेटवर्क , ग्लोबल एरिया नेटवर्क और वर्चुअल प्राइवेट एरिया नेटवर्क ।
कम्प्यूटर्स के कनेक्शन का भौतिक अध्ययन ' टोपोलॉजी ' के नाम से जाना जाता है । किसी नेटवर्क की टोपोलॉजी कम्प्यूटर्स तथा अन्य उपकरणों को केबल या अन्य नेटवर्क माध्यम के द्वारा कनेक्ट करने का तरीका है । LAN को बनाने में तीन प्राथमिक टोपोलॉजी प्रयोग होती हैं — बस , स्टार तथा रिंग ।
नेटवर्क का परिचय
नेटवर्क कम्प्यूटर्स तथा उपकरणों का समूह है , जो एक - दूसरे से इस तरह जुड़े होते हैं कि वे साधनों तथा सूचनाओं को आपस में बाँट सकें । नेटवर्क में दो या दो से ज्यादा कम्प्यूटर होते हैं , जो आपस में साधनों को बाँटने , जैसे कि प्रिन्टर तथा सीडी , फाइल्स को बाँटने या इलैक्ट्रोनिक कम्यूनिकेश के लिये जुड़े होते हैं ।
जब हम दो या दो से ज्यादा कम्प्यूटर्स को इस प्रकार जोड़ते हैं कि वह एक - दूसरे से कम्यूनिकेशन कर सकें , तो हम ' डेटा नेटवर्क ' बनाते हैं । नेटवर्क में कम्प्यूटर केबल , टेलीफोन लाइन , रेडियो येव , सेटेलाइट , या इन्फ्रारेड प्रकाश बीम से जुड़े हो सकते हैं । ये कनेक्शन तार के द्वारा या बिना तार के भी हो सकते हैं । यदि हम नेटवर्क बिना तार के प्रयोग के बना रहे हैं , तो इस प्रकार के नेटवर्क को वायरलेस नेटवर्क ( Wireless Network ) के नाम से जाना जाता है ।
टेक्नोलॉजी जो कम्प्यूटर्म को एक साथ जोड़ती है , जहाँ वह किसी भी स्वरूप में जोड़ा गया हो , नेटवर्क मीडियम कहालाता है । कॉपर पर आधारित बाल सबसे सामान्य नेटवर्क मीडियम है , और यही वजह है कि किसी भी प्रकार के नेटवर्क मीडियम के लिये भेटा केबल ' शब्द का प्रयोग किया जाता है ।
कम्प्यूटर्स के संसार में नेटवर्किंग , डेटा की साझेदारी के उद्देश्य के लिये , दो अथवा दो से अधिक कम्प्यूटिंग उपकरणों को आपस में जोड़ना है । नेटवर्क , कम्प्यूटर हार्डवेयर और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के सम्मिश्रण है।
किसी नेटवर्क को कार्यान्वित करने की प्रक्रिया नेटवर्किंग ( Networking ) के नाम से जानी जाती है ।
कम्प्यूटर नेटवर्क के लाम
बहुत बड़ी संख्या में प्रयोगकर्ता , जो समान क्षेत्र या समान संस्थान के हों , लेकिन अलग - अलग जगहों में फैले हुये हों , वे बात कर सकते हैं और उपयोगी फाइल्स को , साफ्टवेयर तथा सूचनाओं को भी कम्प्यूटर्स के नेटवर्क के द्वारा बौट सकते हैं ।
कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़कर , कम्प्यूटर नेटवर्क बनाने के निम्नलिखित लाभ हो सकते हैं
( 1 ) डेटा को बाँटना - जब हम एक से ज्यादा कम्प्यूटर को जोड़ते हैं , तो हमें हमारे डेटा को स्थूल रूप से अर्थात् द्वितीयक मैमोरी की सहायता से अन्य कम्प्यूटर तक ले जाने की आवश्यकता नहीं है । यह आसानी से नेटवर्क की सहायता से स्थानान्तरित किया जा सकता है , जो हमारे समय और धन को बचाता है ।
( 2 ) साधनों को बाँटना नेटवर्क की अनुपस्थिति में , यदि हमें , अपने कम्प्यूटर से कोई बाह्य उपकरणों को जोड़ना है , जैसे कि एक प्रिन्टर , हमें हर कम्प्यूटर के लिये या तो अलग - अलग उपकरणों की आवश्यकता होगी या हमें उस कम्प्यूटर तक अपने डेटा को ले कर जाना पड़ेगा , जिससे प्रिन्टर जुड़ा कर सकते हैं । हुआ होगा , जो बहुत समय लेगा । जबकि नेटवर्किंग के साथ सभी कम्प्यूटर एक साथ प्रिन्टर का प्रयोग
( 3 ) केन्द्रीकृत प्रशासन नेटवर्क का प्रयोग करके हम अपने डेटा को सेन्ट्रलाइज़ कर सकते हैं , जो कि हमारे डेटा को एक कम्प्यूटर पर सुरक्षित करना है , जो अन्य कम्प्यूटर्स द्वारा भी एक्सेस किया जा सकता है । यह डेटा की एक सुरक्षित कॉपी बनाने में मदद करता है ।
( 4 ) समाचार समूह या बुलेटिन बोर्ड कम्प्यूटर नेटवर्क का एक प्रसिद्ध लाभ , समाचार समूह या बुलेटिन बोर्ड ( Bulletin Board ) की सुविधा है , जहाँ लोग अपने सन्देश प्रवुद्ध लोगों की तरह बदल सकते हैं ।
( 5 ) सन्देश - उच्च विभेदन कॉब ( High Resolution Cob ) या तस्वीरें और यहाँ तक कि छोटी वीडियो क्लिप सन्देशों को भेजने का अवसर देता है । अब हम आसानी से कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा भेज / स्थानान्तरित कर सकते हैं । कम्प्यूटर नेटवर्क बहुत सारे कम मूल्य पर सूचनायें एकत्र की जा सकती हैं ।
एक संस्थान या एक Public Enterprise में कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़कर , बहुत बड़ी मात्रा में , बहुत कम मूल्य पर सूचनाये एकत्र की जा सकती है ।
एक Interconnected कम्प्यूटर्स के नेटवर्क में , यहाँ तक कि एक या दो रिमोट टर्मिनल या कम्प्यूटर सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे हों तब भी शेष कम्प्यूटर्स के साथ सफलता से डेटा का स्थानान्तरण किया जा सकता है । इस तरह , एक सौ प्रतिशत कम्युनिकेशन हर समय प्राप्त किया जा सकता है ।
संक्षेप में , कम्प्यूटर नेटवर्क सामान्य जनता को उनके विचार अलग - अलग प्रकार से और अलग - अलग शांकों तक पहुंचाने की अनुमति प्रदान करता है , जो पहले सम्भव नहीं था ।
कम्प्यूटर नेटवर्क की हानियाँ
यद्यापि कम्प्यूटर नेटवर्क के बहुत सारे लाभ हैं , लेकिन कुछ हानियाँ भी हैं । मुख्यतः सभी यूजर कम्प्यूटर पर निर्भर हो जाते हैं । यदि नेटवर्क में कोई परेशानी उत्पन्न हो गई तो अनेक यूजर्स अपना कार्य नहीं कर पायेंगे । इस परेशानी से उभरने के लिये एक बैकअप सर्वर की आवश्यकता होती है । यदि नेटवर्क में कोई त्रुटि है तो यह बाह्य उपकरणों का प्रयोग बन्द कर देगा । नेटवकों का खंडीकरण ( Segmentation ) , सम्पूर्ण ऑफिस तथा कार्य के ब्रेकडाउन ( Brakedown ) को घटा देता है ।
कम्प्यूटर नेटवर्क की कार्यकुशलता , सिस्टम मैनेजर की निपुणता पर निर्भर करती है । बिना कुशलता से Manage किया गया कम्प्यूटर नेटवर्क , बिना नेटवर्क के कम्प्यूटर्स से भी बुरा है ।
कम्प्यूटर नेटवर्क की मुख्य हानियाँ निम्नलिखित हैं :
* यदि सर्वर कोई त्रुटि उत्पन करता है तो यूजर किसी एप्लीकेशन प्रोग्राम को रन करने में समर्थ नहीं होगा ।
* नेटवर्क में त्रुटि , यूज़र के डेटा खोने का कारण बन सकता है ।
* यदि नेटवर्क ऑपरेट करना बन्द कर देता है , तो बहुत सारे कम्प्यूटर्स को Access करना सम्भव नहीं होगा ।
* सिस्टम को Hackers से सुरक्षित रखना कठिन है ।
* स्रोतों की Planning पर निर्णय Centralized कर सकता है ।
* जैसे कम्प्यूटर की संख्या बढ़ेगी , नेटवर्क का प्रदर्शन घटेगा , चाहे नेटवर्क अच्छी तरह से बना हो ।
* जितना बड़ा नेटवर्क होगा , उसे सम्भालना उतना ही मुश्किल होगा ।
नेटवर्क के प्रकार
प्रयुक्त टेक्नोलॉजी तथा घिरे हुये क्षेत्र के आधार पर , नेटवर्क निम्नलिखित श्रेणियों में बाँटा जा सकता है-
पर्सनल एरिया नेटवर्क
पर्सनल एरिया नेटवर्क ( Personal Area Network - PAN ) एक ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क है , जिसका प्रयोग किसी एक मनुष्य के नजदीकी कम्प्यूटर उपकरणों के बीच कम्यूनिकेशन के लिये किया जाता है । यह नेटवर्क स्थायी नहीं होता है ; बल्कि जब हम नेटवर्क पर डेटा को बाँटना चाहते हैं , तो बन जाता है , अन्यथा हर सिस्टम स्वतन्त्रता से अपना कार्य करता है । पेन ( PAN ) की रेंज ज्यादातर 20-30 फीट ( लगभग 6-9 मीटर ) होती है , लेकिन , टैक्नोलॉजी में बदलाव के साथ यह बढ़ती जाती है । ब्लूटूथ ( Bluetooth ) , पेन ( PAN ) का एक उदाहरण है ।
लोकल एरिया नेटवर्क
लोकल एरिया नेटवर्क ( Local Area Network - LAN ) एक ऐसा कम्प्यूटर नेटवर्क है , जो एक छोटे भौतिक क्षेत्र , जैसे कि घर , ऑफिस या इमारतों का बहुत छोटा समूह , स्कूल या एक हवाई अड्डा आदि में होता है ।
दूसरे शब्दों में , कम्प्यूटर्स का समूह जो एक कमरे , या एक फ्लोर या एक इमारत में एक अकेला नेटवर्क बनाने के लिये कनेक्ट किया जाता है , लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता है । लोकल एरिया नेटवर्क ( Local Area Network - LAN ) यूजर्स को स्टोरेज उपकरणों , प्रिन्टर , एप्लीकेशन , डेटा और अन्य नेटवर्क स्रोतों को आपस में बाँटने की सुविधा प्रदान करता है ।
यह एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र तक सीमित है ; सामान्यतः 2 किमी ० से कम त्रिज्या में । यह 100 मीटर तक फैलाया जा सकता है , यह डेटा के स्थानान्तरण को निकटस्थ लोकेशन तक पहुँचाना आसान बनाता है ।
लेन के मुख्य लक्षणों उच्च डेटा ट्रान्सफर रेट , छोटा भौगोलिक क्षेत्र तथा टीस्ड टेलीकम्यूनिकेशन लाइन की कम आवश्यकता होती है , जो कि टेलीफोन लाइन का प्रयोग करके डेटा का स्थानान्तरण करना है । वर्तमान इन्टरनेट लेन टेक्नोलॉजी 10Gbit / s की गति से आपरेट करता है ।
कैम्पस एरिया नेटवर्क
विभिन्न लेन का समूह कैम्पस एरिया नेटवर्क के नाम से जाना जाता है । अन्य शब्दों में , कैम्पस एरिया नेटवर्क , सीमित भौगोलिक एरिया में लोकल एरिया नेटवर्क के इन्टरनेट कनेक्शन से बना कम्प्यूटर नेटवर्क है । यह मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का एक रूप माना जा सकता है , जो एक विशेष एकेडेमिक सैटिंग है ।
यूनिवर्सिटी कैम्पस पर आधारित कैम्पस एरिया नेटवर्क में नेटवर्क , बहुत सारी कैम्पस इमारतों , एकेडेमिक, डिपार्टमेन्टम मिलाकर, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी तथा विद्यार्थी रेसिडेन्ट हॉल को जोड़ता है । एक कैम्पस एरिया नेटवर्क, लोकल एरिया नेटवर्क से बडा , लेकिन वाइट एरिया नेटवर्क से छोटा है ।
जैसे कि इसका नाम दर्शाता है , कैम्पस एरिया नेटवर्क का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को इन्टरनेट तथा यूनिवर्सिटी साधनों की सुविधा देना है । यह यह नेटवर्क है जो दो या दो से अधिक लेन को जोड़ता है . लेकिन यह एक विशेष तथा Contiguous भौगोलिक क्षेत्र जैसे कि कालेज कैम्पस , औद्योगिक काम्पलेक्स दार की इमारत या एक मिलिट्री बेस तक सीमित है । एक केन ( CAN ) , मेन ( MAN ) के प्रकार की तरह समझा जा सकता है , लेकिन सामान्यतः यह टिपिकल मेन से कम क्षेत्र में होता है । यह शब्द अधिकतर नेटवर्क की कार्यान्वति करने की प्रक्रिया का विवरण एक Contiguous क्षेत्र में करने के लिये किया जा सकता है ।
एक LAN नेटवर्क उपकरणों को छोटी दूरी तक जोड़ता है । एक नेटवर्क किये हुये अफिस इमारत , स्कूल , या घर एक अकेले LAN होते हैं , जबकि कुछ समय एक इमारत , कुछ छोटे लेन को रखती है ( हर एक कमरे को परिधि ) और एक साधारणतः एक लेन आस - पास की इमारतों का विस्तार है । TCP/IP नेटवर्किंग में , एक LAN कभी - कभी लेकिन हमेशा एक सिग्नल IP सबनेट की तरह कार्यान्वित नहीं हो सकता है ।
मेट्रोपोलिटव एरिया नेटवर्क
मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क ( मेन ) एक नेटवर्क है , जो दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क या कैम्पस एरिया नेटवर्क को जोड़ता है , लेकिन उस टाउन / सिटी की सीमाओं के बाहर नहीं जाता है । Routers , Switches तथा Hubs , मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क को बनाने में प्रयोग किये जाते हैं । एक कैम्पस एरिया नेटवर्क मेट्रोपोलिटन एरिया की तरह माना जा सकता है , लेकिन प्रतिक्रम पूर्णतया सच नहीं है ।
वाइड एरिया नेटवर्क
एक वाइड एरिया नेटवर्क ( वेन ) एक कम्प्यूटर नेटवर्क है , जो एक बहुत बड़ा क्षेत्र घेरता है । जो कि कोई नेटवर्क जिसके कम्यूनिकेशन मेट्रोपोलिटन रीज़नल या नेशनल सीमाओं से बाहर तक जा सकता है । कम औपचारिक तरीके से , वेन एक नेटवर्क है जो रूटर्स तथा पब्लिक कम्यूनिकेशन लिंक का प्रयोग करता है । पर्सनल एरिया नेटवर्क ( पेन ) , लोकन एरिया नेटवर्क ( लेन ) , कैम्पस एरिया नेटवर्क , या मेट्रोपोलिटन एरिया , नेटवर्क जो कि रूम तक , इमारत , कैम्पस या विशेष मेट्रोपोलिटन एरिया ( उदाहरण ) तक सीमित है , की तुलना में , इन्टरनेट वेन का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा प्रयुक्त उदाहरण है । एक बेन एक डेटा कम्यूनिकेशन नेटवर्क है , जो एक बहुत बड़े भौगोलिक क्षेत्र को घेरता है ( जो कि एक सिटी से अन्य सिटी तथा एक देश से दूसरे देश तक ) तथा जो अधिकतर स्थानान्तरण सुविधा का प्रयोग करता है , जो कॉमन कैरियर्स , जैसे कि टेलीफोन कम्पनी के द्वारा प्रदान होते हैं ।
ग्लोबल एरिया नेटवर्क
एक ग्लोबल एरिया नेटवर्क ( गेन ) स्पेसिफिकेशन कुछ समूहों के द्वारा विकसित हो रहा है और अभी कुछ विशेष परिभाषा नहीं है । सामान्यतः यद्यपि एक गेन - मोबाइल कम्यूनिकेशन जो बहुत सारे वापरलैस LAN से जाता है , Satellite Coverage area आदि के सहारे के लिये एक मॉडल है ।
वर्चुअल प्राइवेट वेटवर्क
एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक कम्प्यूटर नेटवर्क है , जिसमें कुछ लिक , नोड के बीच में ओपन कनेक्शन या पर्युअल सर्किट्स में एक बड़े नेटवर्क में बनते हैं ( उदाहरण - नेटपका भौतिक रूप से वायरों की जगह VPN के मुख्य एप्लीकेशन कम्यूनिकेशन को पब्लिक इन्टरनेट के द्वारा सिक्योर करना है , लेकिन एक VPN को बाह्य सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है , जैसे कि अथिन्टिकेशन या कन्टेन्ट इनक्रिशना VPN . उदाहरण के लिये कठिन सुरक्षा के लक्षणों के अलग - अलग यूज़र कम्यूनिटीज़ के ट्रैफिक को अलग - अलग करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है ।
नेटवर्किंग के प्रकार
नेटवर्क कम्प्यूटरों के स्रोतों ( Sources ) प्रिन्टर , स्कैनर आदि को एक - दूसरे के साथ बाँटना है । दो भिन्न प्रकार के नेटवर्किग हैं , जिनके साथ कम्प्यूटर्स के बीच में नेटवर्क बनाया जा सकता है । हमें हमेशा किसी भी प्रकार के नेटवर्क को चुनने से पहले उसकी जरूरत तथा आवश्यकता को पढ़ लेना चाहिये । गलत नेटवर्क का विकल्प चुनना आपके समय तथा पैसे भी बेकार कर सकता है ।
दो प्रकार के नेटवर्क हैं- Peer - to - Peer नेटवर्क , जो P - 2 - P के नाम से भी जाना जाता है , अन्य Client और Server नेटवर्किग हैं ।
पीयर - टू - पीयर नेटवर्किंग
Peer to Peer या P.2.1 नेटवर्किग , कम्प्यूटर नेटवर्क के लिये सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है । इस प्रकार के नेटवर्क बहुत प्रभावी मूल्य के हैं , लेकिन नेटवर्क में कम्प्यूटर्स की संख्या कम होती है । दस से पन्द्रह कम्प्यूटर्स तक को 7-2.1 नेटवर्किग का प्रयोग करके एक - दूसरे से बिना किसी परेशानी के साथ जोड़ा जा सकता है । कम्प्यूटर्स की संख्या बढ़ाने से समस्या आ सकती है ।
नेटवर्क के अन्दर सभी कम्प्यूटर्स का समान स्टेटस होता है और कोई अन्य कम्प्यूटर , कम्प्यूटर को नियन्त्रित नहीं करता है , बल्कि वो अपने आप को स्वयं नियन्त्रित करते हैं । इस नेटवर्क में कोई सर्वर नियन्त्रण तथा देखने के लिये नहीं होता है । सुरक्षा का लेवल ज्यादा बड़ा नहीं होता है और हर एक वर्कस्टेशन अपनी सुरक्षा के लिये जिम्मेदार होता है । ]
P - 2 - P मॉडल फाइल प्रयोग करके सभी कम्प्यूटर्स में बाँटा जा सकता है । फाइलें , जैसे वीडियो , ऑडियो , पिक्चर , स्प्रेडशीट और सभी डिजिटल वीडियो नेटवर्क के अन्दर भेजी या प्राप्त की जा सकती हैं । प्रिन्टर , स्कैनर तथा इन्टरनेट भी सभी कम्प्यूटर्स के साथ बाँटा जा सकता है ।
उसमें तीन कम्प्यूटर्स को एक साथ हब तथा स्विचों के साथ तम्बौर में जुड़ा दिखाया गया है । सभी कम्प्यूटर हथ के द्वारा जुड़े होते हैं । नेटवर्क एडॉप्टर कार्ड केबल , और हब या स्विच का प्रयोग करके , कैथ इन्टरनेट के साथ जुड़े होते हैं । आप देख सकते हैं कि चित्र में कोई सर्वर जुड़ा हुआ नहीं है , लेकिन सभी कम्प्यूटर अलग - अलग हब से P - 2 - P नेटवर्क बनाने के लिये जुड़े होते हैं ।
एक पीयर - टू - पीयर नेटवर्किंग मॉडल के लाम
Peer - to - Peer नेटवर्किंग मॉडल के लाभ निम्नलिखित हैं
* कोई एडमिनिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है ।
* नेटवर्क तेज तथा कम महंगा होता है ।
* बनाने तथा सम्भालने में आसान होता है ।
पीयर - टू - पीयर नेटवर्किंग मॉडल की सीमायें
Peer - to - Peer नेटवर्किंग मॉडल को लगाने का निश्चय करने से पूर्व आपको इस प्रकार की नेटवर्किंग की सीमाओं को जान लेना चाहिये ।
Peer - to - Peer नेटवर्क बहुत आसान और काफी मूल्य प्रभावी तथा आकर्षक होता है , लेकिन यह बहुत सौमित प्रगति कर सकते हैं ।
* Peer - to - Peer नेटवर्क सीमित कम्प्यूटर की संख्या के लिये बनाया गया है , यह इश्यू बनाना शुरू कर देते हैं जब कम्प्यूटर 15 से ज्यादा बढ़ जाते हैं ।
* P - 2 - P नेटवर्क का प्रयोग करके उच्च सुरक्षा को प्राप्त नहीं किया जा सकता है , यदि संस्थान को ज्यादा सुरक्षा चाहिये तो P - 2 - P ज्यादा अच्छा नहीं हैं ।
* संस्थान का बढ़ाना , P - 2 - P से बाहर जा सकते हैं , यह बढ़ती हुई कम्प्यूटर्स की संख्या को सपोर्ट नहीं करेगा , जब यह पन्द्रह से ज्यादा बढ़ने लगेगा ।
* P - 2 - P नेटवर्क के लिये नियमित ट्रेनिंग की जरूरत है । P - 2 - P नेटवर्क कम्प्यूटर्स के द्वारा नियन्वित किया जा सकता है , और कम्प्यूटर मनुष्य के द्वारा नियन्त्रित किया जाता है , छोटी सी गलती किसी एक यूज़र के द्वारा सभी अन्य यूजर्स का कार्य रोक सकती है ।
क्लाइंट - सर्वर नेटवर्किंग
क्लाइंट - सर्वर नेटवर्किंग एक वितरित एप्लीकेशन स्ट्रक्चर है , जो टॉस्क या कार्य को सर्विस या स्त्रोतों को देता है , उनके बीच में बाँटता है , जिसे सर्वर कहते हैं और सर्विस को माँगने वाले क्लाइंट कहलाते हैं ।
एक सर्वर वह कम्प्यूटर या कम्प्यूटर पर चल रही एप्लीकेशन है जो अन्य कम्प्यूटर्स को सर्विस प्रदान करता है । नेटवर्क का आधारभूत कार्य फाइलों को बौटना तथा प्रिन्टर्स को बाँटना है , वह मशीन जो यह कार्य करती है , वह फाइल सर्वर तथा प्रिन्ट सर्वर क्रमश : कहलाते हैं । कई और प्रकार के सर्वर भी हैं - एप्लीकेशन सर्वर , ई - मेल सर्वर , वेब सर्वर , डेटाबेस सर्वर इत्यादि ।
एक क्लाइंट कम्प्यूटर है जो सर्वर द्वारा दी गई सर्विसेस का लाभ उठाता है । क्लाइंट - सर्विस नेटवर्क को एक या एक से ज्यादा कम्प्यूटर्स को सर्वर तथा शेष कम्प्यूटर्स को क्लाइंट की तरह प्रयोग करके बनाया जा सकता है . यहाँ तक कि सभी कम्प्यूटर दोनों कार्य कर सकते हैं । सभी केसों में , सर्वर बेहतर इक्प्यूिड तथा सिस्टम अच्छे मैन्टेड होते हैं और एक बड़े नेटवर्क पर , बहुत सारे एडमिनिस्ट्रेटर्स बैकबोन से जुड़े होते हैं , जिससे कि सैग्मेन्ट सभी से समान एक्सेस किया जा सके । क्लाइंट - सर्वर नेटवर्किंग का सबसे बड़ा लाभ है कि सम्पूर्ण डेटा सर्वर पर सेन्टेलाइज़ होता है और हमें नेटवर्क पर यहाँ - वहाँ डेटा को ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
एक क्लाइंट - सर्वर नेटवर्क के लाम
क्लाइन्ट सर्वर नेटवर्किंग मॉडल के लाभ निम्नलिखित हैं
* सेन्ट्रेस्लाइड ( Centralized ) — साधनों तथा डेटा की सुरक्षा सर्वर के द्वारा नियन्त्रित की जाती है ।
* Scalability- जैसे जरूरत बढ़ती है , वैसे कोई भी या सभी उपकरणों को बदला जा सकता है ।
* Flexibility- नई टैक्नोलॉजी को सिस्टम में आसानी से समावेशित किया जा सकता है ।
* Interoperability- सभी हिस्से ( क्लाइंट / नेटवर्क सर्वर ) एक साथ कार्य करते हैं ।
* Accessibility- सर्वर रिमोटली एक्सेस किया जा सकता है और कई सारे प्लेटफार्म पर कार्य कर सकता है ।
एक क्लाइन्ट - सर्वर की हानि
एक क्लाइन्ट - सर्वर नेटवर्किंग मॉडल की हानियाँ निम्नलिखित है-
* खर्चा ( Expense ) , यानि समर्पित सर्वर में शुरुआती पर्याप्त इन्वेस्टमेन्ट की जरूरत होती है ।
* रख - रखाव ( Maintenance ) , यानि इस प्रभावी ऑपरेशन को सुनिश्चित करने के लिये एक बड़े नेटवर्क के लिये एक स्टॉफ को आवश्यकता होती है ।
* निर्भरता ( Dependence ) , यानि जब सर्वर बैठ जाता है तो सम्पूर्ण नेटवर्क में ऑपरेशन रुक जाता है ।
नेटवर्क हार्डवेयर
नेटवर्क तथा नेटवर्किंग के प्रकारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद हमारा अगला चरण नेटवर्क के लिये हार्डवेयर को जानना है । नेटवर्किग के लिये निम्नलिखित प्रमुख हार्डवेयर हैं-
नेटवर्क इन्टरफेना कार्ड
नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड या NIC एक बाह्य कार्ड है , जो उपलब्ध FCI स्लॉट्स में डाला गया होता है , लेकिन नये मदरबोर्ड में यह बना हुआ होता है ।
एन ० आई ० सी ० एक पोर्ट प्रदान करता है जिसके द्वारा हम कम्प्यूटा को नेटवर्क से जोड़ते हैं । हम कई सारे NIC , सी ० पी ० यू ० में डाल सकते हैं । हर एक NIC का अपना एक यूनिक एड्रेस होता है , जो कि लेन कार्ड के फिजिकल एड्रेस से जाना जाता है । NIC का फंक्शन निम्नलिखित है
* डेटा इनकैप्सुलेशन - ट्रांसमिशन के लिये , नेटवर्क लेयर प्रोटोकॉल के द्वारा जेनगेटेड डेटा के चारों ओर फ्रेम बनाने के लिये यह उत्तरदायी होता है ।
* सिग्नल इनकोडिंग और डिकोडिंग - यह भौतिक लेयर इनकोडिंग स्कीम को लागू करता है , जो बाइनरी डेटा को इलैक्ट्रिकल वोल्टेज , लाइट पल्लोस या अन्य किसी भी प्रकार के मिग्नल जो नेटवर्क मीडियम प्रयोग करता है , उसमें बदल देता है और प्राप्त सिग्नल को बाइनरी डेटा में बदल देता है ।
* डेटा ट्रांसमिशन तथा रिसेप्शन- NIC का प्रमुख कार्य नेटवर्क में हर जगह उचित तरह से सिग्नत को जेनरेट तथा ट्रांसमिट करना है और आने वाले सिग्नल को प्राप्त करना है ।
* डेटा बफरिंग -NIC एक समय पर एक फ्रेम में डेटा को भेजता तथा प्राप्त करना है , इसलिये ये बफर में बनते हैं , जो इन्हें कम्प्यूटर्ग या नेटवर्क से आने वाले डेटा को सुरक्षित करने की क्षमता प्रदान करता है , जब तक कि एक प्रेम पूरा नहीं हो जाता और प्रोसेसिंग के लिये तैयार होता है ।
नेटवर्क केबल
NIC को सेन से जोड़ने के लिये केवल की आवश्यकता होती है । नेटवर्क केबल दो कम्प्यूटर नेटापकों के बीच में रास्ते की तरह कार्य करता है । अधिकार लेन अपने नेटवर्क की तरह कुछ प्रकार के केवल प्रयोग करता है । यद्यपि बहुत सारे वायर रहित माध्यम हैं , केवल सबसे ज्यादा भरोसेमन्द है और अन्य मीडियम से ज्यादा तेज ट्रांसमिशन गति प्रदान करता है । तीन मुख्य प्रकार के केबल लेन में प्रयोग किये जाते हैं-
कोएक्सियल केबल
कोएकिमाल केवल में दो चालक एक ही शीट में ही होते हैं , इसलिये इसे ऐसा कहा जाता है । कोएक्सियल केबल में एक चालक , अन्य के अन्दर होता है , जैसे कि निग्न चित्र में दिखाया गया है ।
केवल का मध्य कोर , कॉपर कोर होता है , जो वास्तव में इलेक्ट्रिकल सिग्नल कैरी करता है , यह Solia Corper या कॉपर का Branded strands होता है । बाह्य कोर कुचालक की बनी होती है तथा द्वितीय चालक से घिरी होती है . Branded कॉपर मेश से बना होता है । द्वितीय चालक का केवल के ग्राउंड की तरह कार्य करता है । अन्ततः पूरी एसेम्बली एक कुचालक शीट से घिरी होती है , जो PVC या टेफलान की बनी होती है ।
दो प्रकार के कोरकिाल केवल होते हैं , जो कि सेन में प्रयोग किये जाते हैं- RG - 8 , जिसे थिक इन्टरनेट भी जाना जाता है तथा RG - 58 , जिसे थिन इन्टरनेट के नाम से भी जाना जाता है । इन दोनों केबल की संरचना समान होती है , लेकिन मोटाई में अन्तर होता है ( 0.405 इन्च RG - 8 के लिये तथा 0.195 इन्च RG58 के लिये ) तथा इस प्रकार के कनेक्टर्स में ये प्रयोग किये जाते हैं ( RG - 8 के लिये N कनेक्टर तथा bayonet - Neill - Councilman [ BNC ] Connecters . RO - 58 के लिये दोनों केबलों के प्रकार , बस टोपोलॉजी का प्रयोग करके जोड़े जाते हैं ।
ट्रिवस्टेड पेयर केबल
ट्रिवस्टेड पेपर केवल वायरिंग से बना है , जिसमें दो चालक ( सिंगल सर्किट के फारवर्ड तच्या रिटर्न चालक ) इकडे ट्रिवस्ट किये जाते हैं । इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इन्टरफेरेना ( EAI ) को बाह्य स्रोतों को कैंसल करने के लिये तथा पड़ोसी जोड़ों से क्रॉस टॉक करता है ।
निम्न चार प्रकार के ट्विस्टेड पेयर केबल का प्रमुखतया प्रयोग किया जाता है-
* यू ० टी ० पी ० ( Unshielded Twisted Pair ) - यह केवल छोटे लेकिन समान लढे में विभाजित किया जाता है । हर एक लढे में ट्विस्टेड पेयर होते हैं , जो विभिन्न दिवाट दर से ट्विस्ट होते हैं । लट्टे को केवल बनाने के लिये एक साथ दिवस्ट किया जाता है । केबस में पेयर में समान दिवाट हो सकते हैं , लेकिन ये कोई गारन्टी नहीं होती कि कासटीक पूरी तरह से रिजॉल्वड होगी । वायर पेयर , एक बड़े केबल के अन्तर्गत क्रास्टाक को घटाने के लिये बहुत सावधानीपूर्वक पुनने चाहिये । UTP केबल भी कम्प्यूटर नेटवर्किंग में बहुत ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं । इन्टरनेट में सबसे कॉमन डेटा नेटवर्किंग स्टैंडर्ड , UTP केबल प्रयोग किये जाते हैं ।
* एस ० टी ० पी ( Shielded Twisted Pair ) -STP , युपिंग में समान होता है , लेकिन प्रमुख अन्तर यह है कि इसमें केबिल में धातु की शील्डिंग हर एक कॉपर वायर पर होती है । इस प्रकार की शील्डिंग केबल की बाह्य EMI ( इलैक्ट्रोमैग्नेटिक इन्टरफेरेन्स ) से सुरक्षा प्रदान करती है ।
फाइबर ऑप्टिक केबल
इसमें मध्य ग्लास कोर , क्लैडिंग से घिरी हुई होती है । यह डेटा को लाइट सिग्नल में ट्रांसमिट करता है , तथा इसके लिए इलैक्ट्रिक सिग्नल , लाइट सिग्नल में बदला जाता है । इसमें LED या लेज़र को , सिग्नल ट्रांसमिट करने के लिये प्रयोग किया जाता है । इसमें फाइबर का जोड़ा , जो कि केवल के दो स्ट्रेड्स से निर्मित होता है , एक मुख्य कलैटिन में होते हैं । Kevlar फाइबर का प्रयोग एक शीथिंग वस्तु की तरह किया जाता है , जो कि अच्छी सुरक्षा देता है । इसलिये यह ज्यादा सुरक्षित होता है , क्योंकि ये कोई सिग्नल उत्पन्न नहीं करते हैं । फाइबर आप्टिक दो और श्रेणियों में बाँया जा सकता है-
* सिंगल मोड फाइबर - यह एक फाइवर आप्टिक केबल का प्रकार है , जिसमें ग्लास फाइबर का सिंगल स्ट्रैड होता है , एक पतली प्रिया के अन्दर । फाइबर आप्टिक केबल , जो लेजर का प्रयोग करते है , सिंगल मोड फाइबर कहलाते हैं । यह डेटा को तेज गति से ट्रांसमिट करता है और ज्यादा दूरी तक ट्रांसमिट करता है ।
* मल्टी मोड फाइबर - यह एक प्रकार का केबल है जिसमें एक बड़ी त्रिज्या में ग्लास फाइबर होता है । यह 62.5 / 125 माइक्रोमीटर फाइबर केबल है । यह छोटी दूरी तक डेटा को ट्रांसमिट कर सकता है । यह LED का प्रयोग एक प्रकाश के स्रोत की तरह करता है । यह सिंगल फाइबर का प्रयोग करके दो या उससे ज्यादा सिग्नल ट्रांसमिट करता है । इसकी गति सिंगल मोड फाइबर आप्टिक केबल की तुलना में कम होती है , लेकिन आजकल यह बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है ।
नेटवर्क टोपोलॉजी
नेटवर्किंग में , टोपोलॉजी शब्द नेटवर्क पर जुड़े हुये उपकरणों का लेआउट होता है । नेटवर्क टोपोलॉजी एक को - ऑर्डिनेशन है , जिसके द्वारा नेटवर्क में उपकरण एक - दूसरे के साथ , उनके लॉजिकल रिलेशन में रेंज होते हैं , भौतिक Arrangement से अलग । नेटवर्क को टोपोलॉजी कम्प्यूटर्स तथा उपकरणों को केवल या अन्य नेटवर्क माध्यम से जोड़ने का तरीका है । नेटवर्क टोपोलॉजी निम्न श्रेणियों में बाँटी गयी है-
* बस ( BUS ) टोपोलॉजी
* स्टार ( STAR ) टोपोलॉजी
* हिरारकिकल ( HIERARCHICAL ) स्टार टोपोलॉजी या ट्री ( TREE ) टोपोलॉजी
* रिंग ( RING ) टोपोलॉजी + मेश ( MESH ) टोपोलॉजी |
* वायरलैस ( WIRELESS ) टोपोलॉजी







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें