कम्प्यूटर कार्य कैसे करता है ? - How does a computer work?

 

कम्प्यूटर कार्य कैसे करता है ? 

अब हमें कम्प्यूटर के कार्य करने पर ध्यान देना चाहिये । एक कम्प्यूटर मुख्यतः चार कार्य करता है जो निम्न हैं                  इनपुट —यह एक प्रक्रिया है जिसमें कम्प्यूटर डेटा तथा निर्देशों को इनपुट उपकरणों , जैसे की - बोर्ड जो प्रोसेसिंग के लिये आवश्यक है , से स्वीकार करता है । इस प्रक्रिया में डेटा को मशीनी भाषा में बदलता है और सी ० पी ० यू ० में आवश्यक प्रोसेसिंग के लिये भेजा जाता है । 

          प्रोसेसिंग — यह प्रक्रिया निर्देशों के आधार पर संक्रियाओं को करता है , जैसे अंकगणितीय तथा तार्किक संक्रियायें । सी ० पी ० यू ० डेटा और निर्देशों को इनपुट उपकरणों से लेता है और क्रिया करता है । कार्य किया गया डेटा आउटपुट या मैमोरी स्टोरेज यूनिट को भेजा जाता है । 

          आउटपुट  —सी ० पी ० यू ० से प्रोसेस्ड किया गया डेटा , जो मशीनी भाषा में होता है , जिसे समझने योग्य भाषा ( जैसे - अंग्रेजी ) में बदल दिया जाता है और फिर आउटपुट उपकरण , जैसे मॉनीटर के तथा प्रिन्टर को भेजता है । यूजर

          स्टोरेज  — स्टोरेज यूनिट डेटा या निर्देशों को स्थायी या अस्थायी रूप से स्टोर करने के लिये प्रयोग की जाती है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर के प्रकार - Types Of Computer

कम्प्यूटर का परिचय - Introduction of Computer