कंप्यूटर के प्रकार - Types Of Computer
सिगनल के आधार पर कंप्यूटर का वर्गी करण
एनॉलाग कम्प्यूटर
इन कम्प्यूटरों में इनपुट डेटा ( Input Data ) संख्याओं ( Numbers ) में नहीं , बल्कि भौतिक परिमाण , जैसे — समय ( Time ) , दबाव ( Pressure ) , गति ( Speed ) , वेग ( Velocity ) इत्यादि में होता है ।
एवॉलाग कम्प्यूटर के लक्षण
* लगभग शत - प्रतिशत यथार्थता ।
* तेज गति ।
* लगातार आउटपुट ।
* सिग्नल / डेटा के आदान - प्रदान में समय व्यय होता है ।
* एनॉलाग कम्प्यूटर का मुख्य लाभ है , कि सारी गणनायें समानान्तर होती हैं और इसलिये तेज होती हैं । लेकिन एनॉलाग कम्प्यूटर की यथार्थता डिजिटल कम्प्यूटर की अपेक्षाकृत कम है ।
* एनालिाग कम्प्यूटर ज्यादातर इल्जीनियरिंग तथा वैज्ञानिक रोनाओं के लिये प्रयुक्त किये जाते रहे है ।
* एक इलेक्ट्रॉनिक तौलने का पैमाना ( Electronie Weighing Scale ) एनालाग कम्प्यूटर का उदाहरण है ।
डिजिटल कम्यूटर
इनपुट डेटा ( Input Data ) संख्याओं ( Numbers ) के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है । यह तार्किक ( Logicati ) तथा अंकगणितीय ( Arithmetic ) संक्रियाओं ( Operations ) में प्रयोग किये जाते हैं ।
डिजिटल कमायूटर के लक्षण
* असीमित यथार्थता ।
* सिक्वेन्शल तथा परेलल प्रोसेसिंग की कम गति ।
* आउटपुट लगातार , लेकिन जब कम्प्यूटेशन समाप्त हो गया हो तथ , प्राप्त किया जा सकता है ।
* डिजिटल कम्प्यूटर लगातार डेटा पर कार्य करता है ।
* यह कम्प्यूटर व्यावसायिक तथा वैज्ञानिक सेवाओं के लिये प्रयोग किये जाते हैं ।
हाइविड कम्प्यूटर
एनरिणाग तथा डिजिटल कम्प्यूटर के लक्षणों का संयोजन ( Combination ) , हाइब्रिड कम्प्यूटर ( Hybrid Computer ) कहलाता है । सेन्ट्रल नेशनल डिफेंस ( Central National Defence ) तथा पैसेन्जर फ्लाइट रडार सिस्टम ( Passenger Flight Radar System ) इसके प्रमुख उदाहरण हैं । इनका प्रयोग रोबॉट्स का संचालन करने के लिये किया जाता है ।
* इस प्रकार के कम्प्यूटर्स में कुछ गणनायें एनॉलाग आधार पर होती हैं और शेष बची हुई डिजिटल आधार पर होती हैं ।
* हॉस्पिटल में प्रयोग करने के लिये हाइब्रिड कम्प्यूटर सर्वोत्तम है , जहां एनॉलाग हिस्सा रोगी की हृदय गति , रक्त दबाव , तापमान और अन्य चिन्हों को मापने के लिये उत्तरदायी होता है ।
* मौसम की भविष्यवाणी में भी हाइब्रिड कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ।
डिजिटल कम्प्यूटर का वर्गीकरण
डिजिटल कम्प्यूटर सामान्यतः आकार तथा शक्ति के आधार पर निम्नानुसार वर्गीकृत किये जाते हैं
* पर्सनल कम्प्यूटर - यह माइक्रोप्रोसेसर पर निर्भर छोटा और एक यूजर वाला कम्प्यूटर है । माइक्रोप्रोसेसर के साथ एक पसनल कम्प्यूटर के पास की - बोर्ड डेटा का इनपुट करने के लिये , एक मॉनीटर सूचना को दिखाने के लिये और एक स्टोरेज उपकरण डेटा को सुरक्षित रखने के लिये होता है ।
* मिनी कम्प्यूटर - यह एक मल्टीयूजर कम्प्यूटर है , जो दस से सौ यूजर्स को एक ही समय में सपोर्ट करने में समर्थ है । समय में सपोर्ट करने के समर्थ है ।
* मैनफ्रेम कम्प्यूटर - यह एक शक्तिशाली मल्टीयूजर कम्प्यूटर है , जो सौ या हजारों यूजर्स को एक ही एक ही समय में स्पोर्ट करने के समर्थ है ।
* सुपर कम्प्यूटर - यह एक बहुत तेज कम्प्यूटर है , जो लाखों निर्देशों को हर सेकेंड पूरा करता है ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें