कम्यूटर सिस्टम के कार्य क्षेत्र - Computer System Work Area.

कम्प्यूटर सिस्टम के मुख्य कार्यक्षेत्र क्षेत्र




अब हमें आगे बढ़ना चाहिये और जाना चाहिये कि असलियत में कंप्यूटर कहां प्रयोग होता है ? मुख्य क्षेत्र, जहाँ हम कम्प्यूटर प्रयोग करते हैं , निम्नलिखित हैं 
        * इन्टरनेट - इन्टरनेट लगभग विश्व के सभी कम्प्यूटर्स का नेटवर्क है । हम लाइब्रेरी से ज्यादा सूचनायें ब्राउज ( प्राप्त कर सकते हैं केवल एक क्लिक पर । ये केवल इसलिये क्योकि कम्प्यूटर बहुत सारी सूचनायें सुरक्षित रख सकता है । हम साथ ही बहुत तेज और उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । ई - मेल के द्वारा , हम हजारों मील दूर बैठे मे सेकण्डों में बात कर सकते हैं । एक चैट सॉफ्टवेयर होता है , जिसके द्वारा एक मनुष्य दूसरे मनुष्य से ' रियल टाइम ' के आधार पर बात कर सकता है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स सामान्य मनुष्य के लिये उपलब्ध है । यहाँ बहुत सारी वेबसाइटों के द्वारा हम नयी से नयी या पुरानी से पुरानी खबर पढ़ सकते हैं । यहाँ मेट्रिमोनियल साइट भी होती है , जहाँ कोई भी मनचाही वर या वधु दूंढ सकते हैं । 
        दवाइयाँ - हम लक्षण देखकर रोग का निर्णय कर सकते हैं । हम इलाज करना सीख सकते हैं । मनुष्य के अन्दर के हिस्सों को जाँचने के लिये मैग्नेटिक रेजनन्स सॉफ्टवेयर प्रयोग करने का विचार किया जा रहा है । यह सॉफ्टवेयर सर्जरी को करने के लिये प्रयोग किया जाता है । कम्प्यूटरों को मरीज का डेटा सुरक्षित करने के लिये प्रयोग किया जाता है । 
        वर्ड प्रोसेसिंग – वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर स्वतः ही स्पैलिंग और व्याकरण की गलतियों को सही कर देता है । अगर कोई डॉक्यूमेंट दोबारा प्रयोग होता है तो आपको उस हर समय टाइप करने की आवश्यकता नहीं है । आप कॉपी और पेस्ट का विकल्प प्रयोग कर सकते हैं । आप डॉक्यूमेंट्स का प्रिन्टआउट निकाल सकते हैं और उसकी कई सारी कॉपियों बना सकते हैं । हाथ से लिखे डॉक्यूमेंट्स से बर्ड प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट्स पढ़ना ज्यादा आसान होता है । आप अपने डॉक्यूमेंट में कोई भी फोटो जोड़ सकते हैं । 
        टेलीकम्यूनिकेशन — यह सॉफ्टवेयर बहुतायत से प्रयोग किया जाता है । सभी मोबाइलों में यह सॉफ्टवेयर डला होता है । 
        डिजिटल विडियो या ऑडियो कॉम्पोजिशन — जिसके पास कम्प्यूटर है , वह मीडिया प्रॉडक्शन के क्षेत्र में जा सकता है । ऑडियो और वीडियो को बनाना तथा एडीटिंग करना कम्प्यूटर के द्वारा काफी सरल हो गया है । अब लाखों रुपये संगीत कम्पोज करने के यत्र तथा फिल्म बनाने के यन्त्र लेने में नहीं लगते हैं । ग्राफिक्स इंजीनियर छोटी या पूरी फिल्म बनाने के लिये या 3 - D मॉडल बनाने के लिये कम्प्यूटरों का प्रयोग करते हैं । विज्ञान कथा तथा एक्शन फिल्मों में विशेष प्रयोजन के लिये कम्प्यूटरों का प्रयोग किया जाता है । 
        बैंक - सभी वित्त सम्बन्धी कार्य कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा किये जाते हैं । ये सुरक्षा , गति और आराम प्रदान करते हैं । 
        गणितीय गणनायें - कम्प्यूटर हर सेकेण्ड में लाखों गणनाएँ करने की गति रखता है । हम सबसे बड़ी गणितीय गणनायें भी इस पर कर सकते हैं ।
        रिजर्वेशन - कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन इन्टरनेट द्वारा हवाई जहाज या रेलगाड़ी के टिकट , तथा होटल में रूम बुक करा सकता है ।
        डिफेंस - लगभग सभी हथियारों में एक सॉफ्टवेयर होता है । सॉफ्टवेयर , मिसाइलों की उड़ान त्या उनके निशानों को नियन्त्रित करने के लिये प्रयोग किया जाता है । सॉफ्टवेयर एटॉमिट बम को नियन्त्रित करने के लिये प्रयोग किया जाता है । 
        ई - लर्निंग - किताबों की जगह , ई - लर्निंग सॉफ्टवेयर पर पढ़ाना आसान होता है ।
        व्यवसाय में कम्प्यूटर - दुकानों तथा बड़े बाजार में सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं , जो बिल की गणना करते हैं । टैक्ा ऑनलाइन कैलकुलेट तथा जमा किया जा सकता है । हिसाब - किताब कम्प्यूटर के प्रयोग के द्वारा किया जाता है । आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके कोई भी बता सकता है कि भविष्य में व्यवसाय में क्या होने वाला है । सॉफ्टवेयर मेजर स्टॉक मार्केट में प्रयोग किये जाते हैं । कोई भी ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है । बहुत सारी पूर्णत : ऑटोमैटिक फैक्ट्रिरियाँ हैं जो सॉफ्टवेयर पर चल रही हैं । 
        * ए.टी.एम. मशीन — कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर यूजर को पहचानता है तथा नगदी धन वितरित करता है ।                    * रॉचोटिक्स - शेड्यूल सॉफ्टवेयर के द्वारा नियन्त्रित होते हैं । 
        बॉशिंग मशीन / माइक्रोवेव ओवन - ये सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके संचालित किये जाते हैं । 
        प्लानिंग तथा शेड्यूल - सॉफ्टवेयर , सम्पर्क सम्बन्धी सूचनायें , प्लान बनाने , मिलने का समय नियुक्त करने तथा अन्तिम तिथि को सुरक्षित रखने के लिये प्रयोग किया जाता है ।
        स्पोर्ट्स - एम्पायरिंग निर्णय के लिये सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है । एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग करके कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस करके अपनी खूबियाँ सुधार सकता है । कम्प्यूटर का प्रयोग किसी भी टैक्निक में दोषी का पता लगाने के लिये भी किया जाता है । 
        हवाई जहाज - पाइलट्स को सॉफ्टवेयर के द्वारा सिखाया जाता है , जो उड़ने का दिखाया करता है । हवाई जहाजों की स्थिति का पता भी कम्प्यूटरों का प्रयोग करके ही किया जाता है । 
        मौसम विश्लेषण - सुपर कम्प्यूटर मौसम के विश्लेषण तथा उसकी भविष्यवाणी में प्रयोग किया जाता है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर के प्रकार - Types Of Computer

कम्प्यूटर का परिचय - Introduction of Computer

कम्प्यूटर कार्य कैसे करता है ? - How does a computer work?