सॉफ्टवेयर का इतिहास - History of Software.
सॉफ्टवेयर क्या है ? सॉफ्टवेयर , कम्प्यूटरों को ऑपरेट करने वाले प्रोग्रामों के प्रकार तथा उससे सम्बन्धित उपकरण को रूप से कहते हैं । सीधे शब्दों में हम सॉफ्टवेयर , विभिन्न कार्य को इलैक्ट्रिकल तरीके से करने के लिये प्रयोग करते हैं । हम जानते हैं कि कोई भी कम्प्यूटर सिस्टम का भाग जिसे देखा या छुआ जा सकता है , हार्डवेयर कहलाता है । हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर से अलग है क्योंकि हार्डवेयर एक भौतिक उपकरण है जिसे छुआ और बनाया जा सकता है । इसमें मॉनीटर , की - बोर्ड , माउस , हार्ड ड्राइव , प्रोसेसर , डी ० वी ० डी ० ड्राइव तथा कोई भी चीज जो कम्प्यूटर का भौतिक भाग है , शामिल होते हैं । आई 0 ई ० ई ० ई ० की सॉफ्टवेयर की मानक परिभाषा " सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर प्रोग्रामों , कार्यप्रणाली तथा प्रलेखन का समूह है , जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर कुछ कार्य करता है । 🌑 " सॉफ्टवेयर उत्पाद...